Hollywood superstar Mark Blum dies due to virus infection. According to a Fox News report, Mark's wife, Janet Zarish, confirmed the news of his death via an e-mail. Janet said, "My husband said goodbye to this world yesterday due to the complications after the virus. Talking about the reports, Mark breathed his last in a hospital in New York.
हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम ने वायरस के संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क की पत्नी जैनेट जैरिश ने एक ई-मेल के जरिए उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. जैनेट ने बताया, "मेरे पति ने वायरस के बाद हुए कॉम्पलिकेशन्स के चलते कल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स की बात करें तो मार्क ने न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.
#Markblum #Infected #Hollywoodstar